Thugs have broken into the bank account of BJP MP Sakshi Maharaj. Through two fake cheques, the thugs withdrew Rs 97,500 from the bank account of the MP. New Delhi DCP Deepak Yadav said that the accused named Nihal Singh and Dinesh Rai have been arrested from Bihar. The accused have revealed during interrogation that they have withdrawn crores of rupees from the bank accounts of more than a thousand people.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बैंक खाते में ठगों ने सेंध लगा दी है. दो फर्जी चैक के जरिए ठगों ने सांसद के बैंक खाते से 97,500 रुपये निकाल लिए. नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि निहाल सिंह और दिनेश राय नाम के आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह एक हजार से ज्यादा लोगों के बैंक खाते से करोड़ों रुपये निकाल चुके हैं.
#BJP #SakshiMaharaj #97500RS